Thursday 11 January 2018



Current affair

Dr Sivan K Appointed New ISRO Chairman


Noted rocket scientist Sivan K was appointed as the 9th chairman of Indian Space Research Organisation (ISRO). He has replaced A.S. Kiran Kumar.

The appointment has been made for the tenure of three years. Sivan was the Director of Vikram Sarabhai Space Centre, Kerala. Sivan joined the ISRO in 1982 in Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV) project.

Static/Current Takeaways Important for IBPS Clerk Mains 2017 Exam-
  • ISRO was established in 1969.
  • Founder and 1st Chairman of ISRO- Vikram Ambalal SarabhaiHeadquarters in- Bengaluru, Karnataka.
    

IN HINDI

डॉ. सिवान के. होंगे इसरो के नए अध्यक्ष

प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक सिवान के. को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नौवां अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह ए.एस.किरण कुमार का स्थान लेंगे. 

नियुक्ति तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए की गई है. सिवान केरल के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक थे. सिवान 1982 में पोलर सैटेलाइट लांच वाहन (पीएसएलवी) परियोजना में इसरो में शामिल हुए थे.

IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • इसरो की स्थापना 1969 में हुई थी.
  • इसरो के संस्थापक और प्रथम अध्यक्ष-विक्रम अंबलाल साराभाई, मुख्यालय- कर्नाटक के बेंगलुरू में

BICS INSTITUTE 9213105732

No comments:

Post a Comment